धरमजयगढ़ : चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना.लाखों के जेवरात सहित नगदी उड़ा ले गए.पुलिस जांच में जुटी..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के पतरा पारा के सुने मकान में दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखो का सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया,चोरी की इस वारदात को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका नाम महावीर प्रसाद वर्मा स्व० मदनमोहनलाल वर्मा उम्र 86 वर्ष पतरापारा धरमजयगढ का निवासी है
और उसका 01 लकडा 03 लडकी हैं सभी का शादी हो गया हैं लडका रायगढ में अपनें परिवार के साथ मे रहता हैं, पत्नी की मृत्यु पश्चात घर मे वो अकेला रहता है वहीं दिनांक 08.09.2024 को सुबह करीबन 07.00 बजे अपने बेटी-दामाद के घर राजनांदगांव अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने गया हुआ था
तथा दिनांक 24.09.2024 को शाम करीबन 04.00 बजे वापस घर आया घर का दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा तो घर का सभी सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था घर के अलमारी में रखा हुआ सोने व चांदी का सामान एवं नगदी रकम 45,000 रू कुल जुमला किमती 2,80,000 रू को अज्ञात चोर द्वारा दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया हैं।
प्रार्थी के आवेदन पत्र पर धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 331(4), 305 (ए) BNS ki तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,प्रार्थी ने बताया कि अलमारी में रखे सामान को चेक करने पर 1) सोने का सिक्का 10 ग्राम 03 नग 2) सोने का ढेला 02 नग 4) सोने की बाली 02 नग, 5) सोने का मंगलसूत्र 01 नग 6) सोने का झुमडा 01 जोडी, 7) सोने का लकेट 01 नग, 8) सोने का कंगन 01 नग, 9)
सोने का कंगन 01 नग, 10) चांदी का शिवलिंग छोटा 01 नग, 11) चांदी का त्रिशुल छोटा 01 नग, 12) चांदी का चाबीछल्ला 01 नग, 13) चांदी का पायल 01 जोडी, 14) चांदी की चूडी 01 नग, 15) पीतल का डब्बा 01 नग, 16) सोने का चेन एवं 17) नगदी रकम 45,000 रू जुमला किमती 2,80,000रू को अज्ञात चोर द्वारा दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया हैं।