
गरीब के आशियाने में देर रात गिरा विशाल इमली का पेड़,बाल बाल बचे घर के सदस्य.आर्थिक नुकसान.बढ़ी परेशानी

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित काशी यादव के यहां बीते दिन हुई तेज बारिश के पश्चात देर रात एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया रात को जिस वक्त इमली का पेड़ गिरा उसे समय घर में सभी लोग सो रहे थे हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई पर घरवालों को आर्थिक नुकसान जरूर पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में टीवी अलमारी और घर में रखा सामान सब तहस-नस हो गया जिसके बाद उक्त गरीब परिवार बहुत दुखी और सदमे में है वार्ड 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया

और इसकी जानकारी प्रशासन को दीवही सूचना के बाद प्रशासनिक अमला जांच में जुटा हुआ है एवं पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का की बात कह रहा है।




