बालक शाला पुसौर दी गई सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल के जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में दिये गये निर्देशानुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बस्ताविहीन शनिवार एवं शानिवारिय गतिविधियों के अंतर्गत अंतिम कालखण्ड में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सड़क पार कैसे करें, सड़क पर अपनी सायकल कैसे चलायें, यातायात के प्रमुख संकेत क्या-क्या है, हेलमेट पहन कर ही क्यों वाहन चलाना चाहिये, शराब पीकर वाहन क्यों नही चलाना चाहिये, लर्निंग लाइसेंस कैसे और कब बनता है, दुर्घटना के समय 112 को कैसे कॉल किया जाता है,
नवीन ट्रैफिक नियम क्या-क्या है और क्या सजा का प्रावधान है, तीन सवारी बैठकर चलने से क्या चालान हो सकती है, स्कूली बच्चों को बाइक क्यो नही चलाना चाहिये, जैसे कई सवालो से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुये उन्हें जागरूक किया गया।
बच्चों ने भी कई सवाल करके यातायात सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। आज के यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को स्थानीय पुलिस थाना के उपनिरीक्षक के एस जगत, आरक्षक नवधा भैना एवं शाला के शिक्षको के द्वारा इसकी यातायात नियमों की जानकारी दिया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य अमरबेली केरकेट्टा एवं सभी शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।