घटिया निर्माण की बानगी पेश करता लैलूंगा बाकारूमा सड़क.निर्माण कार्य के कुछ माह बाद ही हुई जर्जर..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
राकेश जायसवाल की रिपोर्ट,लैलूंगा
अभी कुछ समय पहले ही करोड़ों रुपए खर्च करके लैलूंगा से बाकारूमा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है लेकिन इस निर्माण कार्य में मानकों की जमकर अनदेखी की गई नतीजन सड़क की हालत आप इस तस्वीर में देख सकते है.आपको बता दे सड़कों के निर्माण में ठेकेदार एजेंसी और इंजीनियरों की मिलीभगत होती है।
इसलिए घटिया सड़क बनने के बावजूद इंजीनियर उसकी गुणवत्ता को लेकर कोई सवाल नहीं उठाते और इस भ्रष्ट तंत्र के कारण आवागमन करने वालो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।आपको बता दे लैलूंगा से बाकारुमा तक नवनिर्मित सड़क बनने के कुछ माह के भीतर ही कई जगह से उधड़ने लगी,सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं कि आवागमन करना दुश्वार हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया। इसके चलते सड़क कुछ ही दिनों में उधड़ने लगी है। यहीं नहीं, कई जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गए है।
उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क पिछले लंबे समय से खस्ताहाल थी। ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क की सुध लेकर कायापलट किया गया, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में पूरी तरह लापरवाही बरती, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।।