बिना व्यवस्था के किया गया सड़क निर्माण का कार्य अब लोगों के घरों में घुस रहा बारिश का पानी
श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक साल में नही किया 20 प्रतिशत भी कार्य,उल्टे लोगो की बढ़ा दी परेशानी
धरमजयगढ़ । हाटी से धरमजयगढ़ और धरमजयगढ़ से बाकारुमा तक निर्माण हो रहे सड़क की एक तो धीमी चाल से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लेकर तथा गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने लगातार इसका विरोध किया जिसमे धरमजयगढ़, खडगांव,बाकरूमा। हाटी सहित कई जगहों पर चक्काजाम भी किया गया ताकि कार्य की गुणवत्ता सुधारी जा सके साथ ही आम जनता को धूल बारिश और सड़क की जरजर्ता से निजात मिल सके
लेकिन संबंधित कंपनी और इसके ठेकेदारों पर इसका कोई असर ना हुआ और कंपनी के ठेकेदार पूरे साल भर में लगभग 25 प्रतिशत भी कार्य नही कर सके बल्कि आमजनता की समस्याओं को उल्टे बढ़ा दिया जिसमे गर्मी के दिनों में धूल धक्कड़ से ग्रामीणों को।परेशानियां होती थी वहीं अब पहली बरसात के बाद यह पता चल गया की इस बरसात में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना होगा, हम बात कर रहे है धरमजयगढ़ हाटी मुख्य मार्ग पर स्थित बायसी कालोनी की जहां आज दोपहर हुई बारिश के बाद लोगो के घरों में पानी की बाढ़ आ गई
और जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपने घरों में घुसे पानी को बाहर निकाला,वही इस गांव की एक लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर के अंदर बारिश का पानी लबालब भर गया जिसे आप तस्वीरों में देख सकते है।की किस तरह बारिश का पानी घर के अंदर है और बुजुर्ग महिला खाट में बैठी हुई है। इस परेशानी के को लेकर ग्रामीणों ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जल्द ग्रामीणों के लिए कोई ठोस उपाय करें ताकि आने वाले बरसात से पहले वो अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सके।
कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों के लिखित शिकायत बाद मौके पर पहुँचा थे एस.डी एम
धरमजयगढ़ एस.डी.एम. डिगेश पटेल को कुछ ही दिन पूर्व यहां के ग्रामीणों द्वारा हाटी से धरमजयगढ़ तक बन रहे रोड के कार्य को लेकर लिखित शिकायत किया गया था जिसके पश्चात मोके में एस.डी.एम. डिगेश पटेल पहुँच कर मामले को सज्ञान में लेते
हुए तत्काल लोक निर्माण विभाग को मामले की जानकारी देकर इस समस्या का समाधान करने निर्देशित किया था,लेकिन संबंधित विभाग सहित ठेकेदार उच्चाधिकारी की बात पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिए जिसका खामियाजा आज ग्रामीण भुगत रहे हैं।
बिना ब्यवस्था के नए रोड निर्माण कार्य से ग्रामीण के घर में घुसा पानी
धरमजयगढ़ से हाटी,धरमजयगढ़ से पत्थलगांव के नए रोड निर्माण कार्य का ठेका श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला हुआ है,उक्त कंपनी द्वारा पेटी ठेकेदार दुर्ग के विनय बिनायक को दिया गया
वहीं ठेकेदार द्वारा बिना ब्यवस्था के ग्राम बायसी कालोनी में रोड किनारे बिना नाली निर्माण के रोड के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया,आज यहां लगभग डेढ़ मीटर रोड की ऊँचाई होने के कारण ग्रामीणों के घर डुबान की स्थिति में है।जिसका नजारा पहली बरसात में ही देखने को मिला है।