सुनी कलाई पर रक्षासूत्र बांधने पहुंची थाना प्रभारी कमला पुसाम .बिरहोर,कोरवा, पण्डो और माझी बच्चो के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रक्षाबंधन का पर्व आज पूरा देश धूमधाम से मना रहा है लेकिन कई ऐसे बच्चे भी है जो आज के दिन अपने गांव घर से दूर रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी करने के लिए अपने परिवार से दूर है और इसी क्रम में आज रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर स्थानीय बिरहोर आश्रम तथा मिशन हॉस्टल मे बिरहोर,पहाड़ी कोरवा, पंडो एवं माझी समाज के बच्चो को राखी बांधने पहुंची
इस दौरान हॉस्टल के सभी बच्चो की सुनी कलाई को रक्षासूत्र से सुशोभित किया और उनका मुंह मीठा किया इस दौरान थाना प्रभारी ने बच्चो को पोक्सो एक्ट,ट्रैफिक नियम की जानकारी दी
साथ ही अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया बच्चो को अपराध से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए गलत और सही का ज्ञान दिया ताकि स्कूल में पढ़ रहे बच्चो को सही जानकारी मिल सके.
आपको बता दे रक्षाबंधन के इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बच्चो को उपहार स्वरूप मिठाई भेंट की और उनके लंबी उम्र की कामना की.