17 अगस्त को अंबेटिकरा में जगराता..अमरकंटक के ब्रजभूषण गुप्ता देंगे प्रस्तुति
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कांवड़ियों के लिए सभी पड़ाओं में व्यवस्था पूर्ववत
धरमजयगढ़। इस वर्ष अंबेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक कांवड़ उठाने वाले ऐसे भक्त जो बाहर से आकर रात्रि अंबेटिकरा में ठहरते हैं।उनके भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था अंबेटिकरा शासकीय मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष शाहपुर और आसपास के युवाओं के सहयोग से करते आई है,इस साल रात्रि में अमरकंटक के ब्रजभूषण गुप्ता का जगराता का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसका आनंद कावड़िया ले सकेंगे। रविवार 18 अगस्त को प्रातः कांवड़ उठा कर चलने वाले शिव भक्तों के लिए पूर्ववत जगह जगह स्वल्पाहार भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। अंबेटिकरा से निकलने के बाद ग्राम शाहपुर में चाय विस्किट,धरमजयगढ़ पिपरमार में श्यांग वाले मनोज अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वल्पाहार का व्यवस्था किया जाएगा। पश्चात् सिसरिंगा मंदिर में संजीव एवं सहदेव मंडल के द्वारा खीर आदि की व्यवस्था रहेगी।
तेजपुर बस स्टॉप में हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।तेजपुर में आगे अमृत ढाबा के पास खड़गांव वाले राधेश्याम अग्रवाल की ओर से भोजन की व्यवस्था रहेगी।तेजपुर के बाद रायरुमा चौक से पहले पेट्रोल पंप में पत्थलगांव के अशोक अग्रवाल द्वारा चाय बिस्किट का व्यवस्था पिछले वर्ष की भांति की जाएगी। चरखापारा साहू ढाबा में पूर्ववत नहाने गाने और स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। चरखापारा गांधी चौक में नवग्रह युवा समिति द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। बाकारूमा बेरियर चौक में भी कांवड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी।पत्थलगांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी।रात्रि विश्राम करने वाले कांवड़िया भाइयों के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी।रात्रि किलकिला किलकिलेश्वर धाम पहुंचने वाले कांवड़िया भाइयों के लिए भोजन,भजन की व्यवस्था रहेगी।19 अगस्त को जलाभिषेक उपरांत यात्रा का समापन होगा और सभी कांवड़िया वापस अपने अपने घर पहुंचेंगे। 19 तारीख को भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन भी है।लेकिन रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर 1.00 बजे के बाद बताया गया है इस हिसाब से कांवड़िया आराम से वापस लौट आएंगे।