मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पहुंची कोरवा बाहुल्य ग्राम टेढ़ासेमर, डाहीडांड
धरमजयगढ़ ! दिनांक 21.06.2023 दिन-बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 मधुलिका सिंह ठाकुर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची,
जो कि धरमजयगढ़ मुख्यालय से 65 कि.मी. दूर पहाड़ो पर बसा कोरवा बाहुल्य पहुच-विहीन ग्राम टेढा़सेमर,गेरूपानी एवं दाहीडांड में उनके द्वारा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिये हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को संभावित प्रसव तिथि के 15 दिन पूर्व सिविल अस्पताल के बर्थ वेटिंग वार्ड में भर्ती कराने हेतु एवं कुपोषित बच्चों को चिंहाकित कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने हेतु आर0एच0ओ0 को निर्देशित कर
वहां के जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ मौसमी बीमारी एवं डायरिया होने पर ओ0आर0एस0 पाउडर का घोल किस प्रकार बनाकर पीना है जिसकी जानकारी उनके द्वारा दी गयी साथ ही पीने के पानी में क्लोरिन की दवा डालने हेतु कहा गया एवं सर्पदंश होने पर झाड़फूक नहीं कराने एवं मरीज को तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु ले जावें,
दहीडांड के मितानिन को पर्याप्त मात्रा दवाईयां रखने के लिये निर्देशित किया गया। अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू का निरीक्षण किया गया जिसमें रिफर केसों की जानकारी एवं पंजी संधारण करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ डाॅ0बी0एल0 भगत, खंड चिकित्सा अधिकारी,भास्कर देवांगन, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एवं स्वास्थ्य विभाग धरमजयगढ़ के अन्य स्टाफ मौजूद रहें।