बगैर परमिशन के विस्फोटक से पत्थरों का ब्लास्टिंग…धरमजयगढ़ के गणेशपुर में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय परिसर में बरती जा रही भारी लापरवाही उजागर!
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो : जानकारी देता ठेकेदार का आदमी
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के विभिन्न इलाकों में इन दिनों पत्थरों को ब्लास्टिंग कर तोड़ा जा रहा है, जिसमे धरमजयगढ़ पत्थल गांव मुख्य मार्ग पर सिसरिंगा के पास स्थित ग्राम गणेशपूर में निर्माण हो रहे आवासीय विद्यालय का मामला सुर्खियों में है।
आपको बता दे की यहां पत्थरों पर होल करके बारूद भरकर जोरदार ब्लास्ट किया जा रहा है,जिसकी ना तो इनके पास अनुमति है और ना ही स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी है।जबकि पास में ही बस्ती स्थित है,जहां चौबीसों घंटे लोगों का यहां आवागन बना रहता है,मोटरसाइकल सहित अन्य संसाधनों से लोगों का इसी रास्ते से गुजर होता है,यहां ब्लास्टिंग होने से लोगों को खतरा बना हुआ है।
ऐसे में ठेकेदार द्वारा नियम कानून को ताक पे रखकर यहां पत्थर तोड़ने के लिए अवैध रूप से ब्लास्टिंग करवाना लोगों का जान जोखिम में डालना समझ से परे है।वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की,मीडियाकर्मियों के द्वारा मौका पर कवरेज के लिए जाने के बाद दूसरे दिन ठेकेदार ने ब्लास्टिंग संयंत्र सहित अपने आदमियों को बाहर भागा दिया गया है।जो की ठेकेदार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।
धरमजयगढ़ एसडीएम को भी नही है ब्लास्टिंग की जानकारी!
इस संबंध में जब पत्रकारों द्वारा स्थानीय एसडीएम से शिकायत की गई तो,एसडीएम साहब ने बताया की उन्हें ब्लास्टिंग के बारे में संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।एसडीएम ने कहा की अगर नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग किया जा रहा है,तो जांच उपरांत ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।।