आइए हम सब मिलकर पेड़ लगाएं ,और” एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाएं:टीपी डनसेना वन क्षेत्रपाल राज्य वन सेवा।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। और इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ काष्ठागार में वन क्षेत्रपाल राज्य वन सेवा के कर्मचारी टी पी डनसेना अपनी माताश्री स्व. श्रीमति जम्बोवति डनसेना के नाम पर एक फलदार वृक्ष लगाकर प्रकृति के प्रति अपना अमूल्य योगदान दिया
बता दे की डनसेना परिवार पर्यावरण प्रेमी है,और जीव जंतु और वनों के प्रति हमेशा समर्पण की भावना रखते हैं।वहीं श्री डनसेना वन विभाग में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान हैं, और एक ईमानदार कर्मचारी के रूप में जाने जाते हैं।
विभाग के आला अधिकारी उन्हें जो भी उत्तरदायित्व सौंपते हैं उसे वे पूरी लगन और मेहनत के साथ सार्थक अंजाम तक पहुंचाने का अथक प्रयास करते हैं।।प्रकृति प्रेमी टीपी डनसेना जी ने सभी क्षेत्रवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान किया है।।