बी एस जी छत्तीसगढ़ हाइक की दूसरी टीम में लैलूंगा के स्काउटरों द्वारा अंडमान निकोबार का किया ऐतिहासिक भ्रमण
लैलूंगा से राकेश जायसवाल की रिपोर्ट
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी राज्य संगठन आयुक्त गाइड विभाग डॉक्टर करुणा मसीह सहायक राज्य मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल के मार्गदर्शन में तथा दिलीप पटेल सर जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की दूसरी टीम राज्य स्तरीय हाइक में रायगढ़ जिले का नेतृत्व करते हुए हमारे विकासखंड लैलूंगा के चार स्काउटर 1- उपेंद्र प्रधान (व्याख्याता) शास. हाई स्कूल सोनाजोरी , 2- नन्द किशोर सतपथी (प्र. पा.) शास.प्रा. शा. नवामुड़ा, 3- कलप राम पैंकरा (व्याख्याता) शा. उ. मा. वि. बसंतपुर ,4- प्रदीप सिंह कंवर (व्याख्याता) ने अंडमान निकोबार द्वीप का भ्रमण किया यह प्रोग्राम दिनांक 08-06- 2023 से 15-06-2023 तक 8 दिन का था , जिसमें प्रथम दिवस में कोलकाता से गंगासागर का स्नान कर कपिल मुनि मंदिर का दर्शन किया
दूसरे दिन कोलकाता से एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुए वहां पर पहुंचकर सेल्यूलर जेल में अमर शहीद वीर सावरकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर विस्तार से जानकारी संकलित किया तथा संध्या के समय म्यूजिकल लाईट के माध्यम से सेलुलर जेल के निर्माण से लेकर वर्तमान समय तक अंग्रेजों के दोगलेपन व उनके द्वारा भारतीयों के ऊपर किए गए जुल्म का फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया
जो बहुत ही रोचक और अविस्मरणीय रहा तीसरे दिन पानी जहाज से हैवलॉक स्वराज द्वीप पहुंचे वहां पर एलिफेंटा बीच में इलेक्ट्रॉनिक बोट, जेट राइडिंग, सी वॉक,बनाना राइड, जेड स्काई, स्लोपिंग लॉक , पैराग्लाइडिंग , आदि का टास्क भी पूरा किया , चौथे दिन स्कूबा ड्राइविंग ब्लैक स्टोन बीच व्हाइट सैंड राधा नगर सागरिका द्वीप का भ्रमण किया पांचवें दिन हैवलॉक से नील द्वीप मैं भरतपुर बीच तथा लक्ष्मण द्वीप में सनसेट देखने का आनंद लिया छठे दिन प्रातः सर्वधर्म प्रार्थना करने के पश्चात लक्ष्मणपुर में नेचुरल ब्रिज का आनंद लिया उसके पश्चात शहीद द्वीप से पोर्ट ब्लेयर वापसी के पश्चात चिड़िया टापू पहुंचकर सनसेट पॉइंट का आनंद लिया सातवें दिन पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता वापसी के पश्चात लक्ष्मी माता मंदिर काली मंदिर का दर्शन कर विक्टोरिया मेमोरियल का भ्रमण करने के पश्चात रात्रि ट्रेन से घर की ओर वापसी हुआ
उपरोक्त सभी जगहों के भ्रमण के दौरान वहां के लोगों के रहन सहन आय के स्रोत व्यापार के तरीके वेशभूषा खानपान बोली भाषा तथा वहां के मौसम की जानकारी एकत्रित किया इस हाइक प्रोग्राम में हमारे छत्तीसगढ़ से कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 15 गाइड विभाग से तथा 14 स्काउट विभाग से प्रतिभागी सम्मिलित थे यह हाइक प्रोग्राम बहुत ही सराहनीय सुखद एवं स्मरणीय और रोमांचक से भरपुर रहा