सरपंच की खड़ी कार,घर और खेत में लगी फसल को हाथी ने पहुंचाया नुकसान
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ में मौजूद जंगली हाथियों का दल कभी राशन दुकान पहुंचकर राशन को अपना आहार बना रहे है तो कभी किसानों के खेत में लगी फसल से अपना पेट भर रहे है और इसी क्रम में बीती रात एक जंगली हाथी दर्रीडीह के सरपंच जोगेंद्र एक्का के घर और कार का शीशा तोड़ दिया.
आपको बता दे की धरमजयगढ़ रेंज के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है और कभी कभी दल से भटक कर जंगली हाथी रिहायशी इलाके में पहुंचकर लोगो के मकान सहित अन्य उपयोगी सामानों को नुकसान पहुंचा रहे है.
बहरहाल ये तस्वीर धरमजयगढ़ रेंज के दर्रीडीह की है जहां सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी पहुंचा और गांव के सरपंच की खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया साथ ही मकान और खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया
वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है की कार में कुछ खाने की वस्तु थी इसलिए कार का शीशा तोड़ा होगा।