रायगढ़ कलेक्टर के आदेश को धता बता रहे जिला परिवहन विभाग और उनका उड़नदस्ता
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो.ओवरलोड वाहन
सड़कों पर बेहिसाब ओवरलोडेड गाड़ियां दौड़ रही सरपट लोगों को जान खतरा आए दिन हो रहे रोड एक्सीडेंट!
धरमजयगढ़ । इन दिनों नगर से गुजरते कई फ्लाईऐश परिवहन करने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है, और नगर में ऐसे ओवरलोड वाहन सरेआम बिना किसी डर के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा इन पर कोई नकेल नहीं कसी जाती, वहीं पुलिस की आंखों के सामने दौड़ते यह दैत्यनुमा ओवरलोड लोगों के लिए उनकी जान का खतरा बना हुआ हैं।ओवरलोड इन वाहनों से आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है.लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही, होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.इन वाहनों के आवागमन से प्रतिदिन जाम की बहुत बड़ी समस्या बनी रहती है।
क्योंकि ओवरलोडिंग के कारण वाहनों को धीमी गति से चलाना पड़ता है। दूसरे वाहन को ओवरटेक करने में भी समस्या आती है। जिससे पहले ही लोग बेहद परेशान हैं। ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर कई बार पलट चुके हैं, और उनमें सवार लोगों के अलावा आसपास से गुजरने वालों की मौत तक हो चुकी हैं, और कई घायल भी हो चुके हैं।वहीं जिले के उड़नदस्ता प्रभारी को इस विषय की कई बार जानकारी दी गई, लेकिन आजतक इन ओवर लोडेड फ्लाईयाश परिवहन करते गाड़ियों किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की, उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा इनको खुली छूट दे दी गई है.।