आयुर्वेद विभाग के योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीण
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ / जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत के मार्गदर्शन मेें जिले में संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का संचालन किया जाता है इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा विकासखंड पुसौर जिला-रायगढ़ में प्रति माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आयुर्वेद विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। डॉ. अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (एम.डी.)द्वारा आस-पास के गांवों में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजन कर जरूरतमंद ग्रामीण लोगों का नि:शुल्क उपचार कर औषधि वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे बताकर लोगों को जागरूक किया जाता है।
शिविर के माध्यम से ग्राम रनभाठा में 61, शिड़ाणी में 46, ग्राम बारडोली में 89, बोंदा में 101 एवं ग्राम रायपाली में 74 रोगियों का उपचार किया गया। शासन द्वारा निरंतर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त शास्त्रोक्त एवं पेटेण्ट औषधियॉ प्रदाय की जा रही है। डॉ.अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने संस्था में प्रतिमाह जीवनशैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधियों पौधों की जानकारी मितानिन प्रशिक्षण नियमित योगाभ्यास सत्र, एनसीडी स्क्रीङ्क्षनग एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन सुचारू रूप से संचालन किया जाता है इसमें संस्था के फार्मासिस्ट भोजकुमार मालाकार, राजेश साव, ग्रहण मैत्री, श्रीमती प्रेमबाई मैत्री, पदमा मेहर, चंद्रिका सिदार, अरूणा चौहान, सरिता गुप्ता, निद्रा साव आदि मितानिनों का सक्रिय योगदान रहता है।