पर्यावरण दिवस पर “मासूम संस्थान” ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर किया पौधारोपण
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न संगठनों,स्कूल,कालेज और समाजसेवियों में पौधा रोपण किया इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधा लगाने पर जोर दिया
और इसी क्रम में 5 जून को मासूम संस्थान धरमजयगढ़ के पदाधिकारी और सदस्यों ने नवागांव,श्यामपुर,आमगांव, आमापाली और जामपाली में पौधा लगाया,संस्थान के लोगो ने संकल्प लिया की वो केवल पौधारोपण ही नही बल्कि उनके संरक्षण के लिए भी सदैव तत्पर रहेंगे।
इस दौरान संस्थान के प्रमुख लोगो ने कहा कि प्रत्येक एक हर साल अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए पेड़ पौधों की कमी के कारण हर साल बेतहासा गर्मी बढ़ती जा रही है और अगर लोग अभी से सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में गर्मी भयावह स्थिति में होगी।।