सुंडी समाज सरगुजा द्वारा सम्मेलन हेतु पोस्टर विमोचन और आमंत्रण पत्र वितरण की बेहतरीन शुरुआत…!
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
समाज के लोगों में खासा उत्साह का माहौल।
अंबिकापुर – पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण, जल है तो जीवन है,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के संदेश पर आधारित Soundik समाज सरगुजा का सम्मेलन 9 जून 2024 को राजमोहिनी देवी भवन अंबिकापुर हेतु आज पोस्टर का विमोचन और आमंत्रण पत्र की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर soundik /सुंडी समाज सरगुजा के सभी संरक्षक , अध्यक्ष और आयोजन समिति के लोग उपस्थित हुए।
सर्व विदित हो की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद 9 जून को soundik /सुंडी समाज सरगुजा के द्वारा समाज में संगठन, नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण , जल है तो जीवन है, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, करें योग, रहें निरोग के संदेश और सामाजिक कुरीतियां के विरुद्ध आवाज उठाने,जनहित /देशहित में समाज के लिए सेवा करने एवं सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह सम्मेलन किया जा रहा है। सभी को यही भी विदित हो की soundik /सुंडी समाज सामाजिक क्षेत्र में अपने बहुत सारे कार्यों की वजह से एक आदर्श समाज के रूप में जानी जाती है ।
इस सम्मेलन में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया , मनेंद्रगढ़, रायगढ़,बिलासपुर ,रायपुर, कांकेर ,राजनांदगांव,जगदलपुर, दुर्ग छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी जिले एवं कई राज्यों के लोग उपस्थित होंगे।वर्तमान समय में भारत और पूरी दुनिया पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है,ऐसे समय में सुंडी समाज के द्वारा वृक्षारोपण, जल है तो जीवन है, जैसे विषय पर केंद्रित यह सम्मेलन soundik समाज का एक अच्छी सोच का परिचय देती है । नि संदेह यह कार्य जनहित और देशहित में है। इसके लिए Soundik/ सुंडी समाज बधाई के पात्र है।