नवतपा के अंतिम दिन मौसम हुआ मेहरबान.गर्मी से व्याकुल नगरवासियों को मिली राहत लेकिन विद्युत व्यवस्था ठप.जहरीले जीव जंतुओं का बढ़ा खतरा
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । भीषण गर्मी और नवतपा की आग से बेहाल हो चुके धरमजयगढ़ वासियों को रविवार की शाम नवतपा के अंतिम दिन गर्मी से राहत मिली है .दोपहर बाद शाम तीन बजे के बाद मौसम ने करवट ली और शाम होते होते पांच बजे तेज हवाओं के साथ बारिश की फुहारों ने लोगो को ठंडी हवाओं से निजात दिलाया है.लेकिन इन सबके बीच नगर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है
आपको बता दे कि धरमजयगढ़ में बिजली व्यवस्था शनिवार से ही लोगो के लिए परेशानी बनी हुई है डाक घर के पास स्थित ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण शनिवार रात से बिजली की आंख मिचौली जारी है जबकि आज चली तेज़ हवाओं के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह बंद है
ऐसे में एक तरफ जहां लोगो को गर्मी से कुछ समय के लिए राहत महसूस हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली गुल होने से जहरीले जीव जंतुओं का खतरा पैदा हो गया है बहरहाल विद्युत व्यवस्था का हाल जमाने से ऐसा है जिसमे सुधार आना शायद वर्तमान में संभव नहीं है।।