शासकीय प्राथमिक शाला नवामुडा में समर कैंप का सफल आयोजन संपन्न
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । शासकीय प्राथमिक शाला नवामुड़ा , विकासखंड लैलूंगा ,जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दिनांक 20 मई 2024 से 30 मई 2024 तक बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनके बहुमुखी कौशल विकास हेतु शाला विकास समिति से अनुमति प्राप्त कर समर कैंप का सफल आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों के रुचि के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक शाला में प्रतिदिन 2 घंटे का कार्यक्रम रखा गया
जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को योग शिक्षा, कबाड़ से जुगाड़ के तहत खिलौना निर्माण, मुखौटा निर्माण मुखौटा निर्माण, चित्रकला ,कहानी का निर्माण एवं वाचन ,संगीत कला के अंतर्गत नृत्य गीत एवं कविता ,नए-नए खेल गतिविधि ,मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के अंतर्गत जानकारी, जल का बचाव एवं उनके स्रोतों का भ्रमण कराना , पहाडा निर्माण करना ,मिट्टी का खिलौना निर्माण के साथ-साथ बच्चों को प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया बच्चों एवं शिक्षकों के उत्साह वर्धन करने के लिए पालको एवं शाला विकास समिति का भी सराहनीय योगदान रहा
समर कैंप के दौरान बीच-बीच में प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी के द्वारा बच्चों को केला,संतरा, बिस्कुट, चॉकलेट एवं मैंगो फ्रूटी व आइस क्रीम वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया जिसमें सहायक शिक्षक हृसिकेश सदावर्ती की भी भूमिका रही इस प्रकार प्रधान पाठक के नेतृत्व में समर कैंप का आयोजन सफल एवं सराहनीय रहा।