बड़ी खबर : राजेश हत्याकांड के आरोपियों को जमानत ना मिले इसके लिए समाज के लोग हुए एकत्र..मृतक की मां….आगे पढ़े
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखे वीडियो : क्या कह रहे समाज के प्रमुख लोग
धरमजयगढ़ । राजेश हत्याकांड को लेकर आज शाम पांच बजे बंग समाज के लोगो ने धरमजयगढ़ कालोनी में एक बैठक आहूत की जिसमे इस हत्याकांड को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।साथ ही इस हत्या कांp ड में शामिल आरोपी मोइन खान जिसके परिजनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने की बात सुनने आई है,जिसे लेकर मृतक राजेश के परिजनों सहित बंग समाज ने पुरजोर विरोध जताया
साथ ही मृतक की मां का हरसंभव सहयोग करने की बात भी कही।बता दें इससे पूर्व आरोपी मोइन की जमानत माननीय हाई कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है।आपको बता दे की जनवरी 2024 में धरमजयगढ़ कालोनी में राजेश विस्वास की उसकी पत्नी और प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी
जिसके बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने इस अंधे कत्ल को सुलझाते हुए घटना के चार आरोपियों को जेल भेज दिया था जिसके बाद से इस हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में है और जमानत के प्रयास में लगे हुए है।।