खरसिया-धरमजयगढ़ और पूंजीपथरा- तमनार की सड़क का काम जून तक नहीं हो पाएगा पूरा…पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़। जिले की सड़के जर्जर हो रखी है, चारों तरफ इन सड़कों को बनाने का काम चल रहा है, 15 जून तक पूंजीपथरा से तमनार और खरसिया- डभरा धरमजयगढ़ की सड़क को पूरा करने का टाइम लीमिट है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अफसरों के अनुसार इन सड़कों का काम जून तक पूरा नहीं किया जा सकेगा, इसके लिए टाइम एक्सटेंशन की जरूरत पड़ेगी, मानसून के बाद इन सड़क का निर्माण किया जाएगा।इसमें तमनार- पूंजीपथरा- कुजेमुरा की सड़क का निर्माण किया जा रहा है, साढ़े 27 किलोमीटर की सड़क में अभी 8 किलोमीटर की सड़क का काम पूरा हो पाया है, दो किलोमीटर की सड़क पर काम अभी चल रहा है।इस सड़क को बनाने के लिए 2022-2023 में स्वीकृति होंने के बाद टेंडर प्रोसेस हुआ था। इस साल जून 2024 में काम पूरा किया जाना है। इस सड़क को 65 करोड़ 16 लाख रूपए स्वीकृति मिली है।
पीडब्ल्यूडी के अफसरों कहना हैं कि सीसी सड़क का तो निर्माण जून तक हो जाएगा, लेकिन डामरीकरण बीटी सड़कों का निर्माण बारिश के बाद होंने की बाद कही जा रही है, इसमें तमनार जेपीएल से कुजेमुरा के बीच कुछ हिस्सें की सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा।
चुनाव और बारिश की वजह से काम प्रभावित
लोकनिर्माण विभाग के अफसरों का कहना हैं कि लोकसभा चुनाव होंने की वजह से इंजीनियर और विभाग का अमला व्यस्त होने की वजह से कामकाज प्रभावित रहा, वही अभी समय समय मौसम में बदलाव होने और बारिश हो जाने की वजह से काम प्रभावित हुआ है। इस सड़क में ट्रैफिक का बोझ अधिक है, इन सबकी वजह से काम काफी धीमा है, अफसरों का दावा है कि साढ़े 27 किलोमीटर की सड़क में करीब 25 किलोमीटर को बारिश से पहले पूरा करा लेने की बात कही जा रही है वहीं ढाई किमी की सड़क का डामरीकरण बारिश के बाद किया जाएगा।
खरसिया- धरमजयगढ़ सड़क भी इस साल पूरा नहीं हो पाएगा
खरसिया- धरमजयगढ़- डभरा की 102 किलोमीटर की सड़क को पिछले दो साल से अधिक समय से बनाया जा रहा है। इसका काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस सड़क को भी जून 2024 तक पूरा किया जाना है, समय-सीमा में इस सड़क का काम भी पूरा नहीं हो पाएगा। 20 किलोमीटर की सड़क को बनाया जा सका है, ब्रिज सहित कुछ सिविल वर्क काम पूरा हुआ है। मेजर सड़क का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है, इस सड़क का निर्माण में लापरवाही की वजह से पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को सरकार निलंबित किया था, इस सड़क के निर्माण में अभी भी सुस्ती बरती जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के अनुसार इस बार फिर इस सड़क निर्माण के लिए एक्सटेंशन दिया जाएगा। इसी सड़क में कोलमाइंस, उद्योग है, जिसमें हमेशा ट्रक, ट्रेलर जैसी गाडिय़ों की आवाजाही रहती है। ठेकेदार इस सड़क में अधिकांश हिस्से को कांक्रिट की बनाना चाह रहा है।