रायगढ़ में दिखा दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग को दी गई जानकारी..पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । शहर औद्योगिक शहर माना जाता है लेकिन इसके आसपास प्लांटों के अलावा पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां बेतहाशा पेड़ों को कटाई हो चुकी है जिसके कारण पहाड़ी जीव-जंतु कभी-कभी शहर की ओर रुख करने को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी में बीते बुधवार की रात वार्ड नंबर 32 के आबादी क्षेत्र में एक दुर्लभ वन्य प्राणी को लोगों ने देखा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इस जीव को देखने मोहल्ले में हुजूम लग गया। लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को दी तो मौके पर वार्ड पार्षद पहुंचे और इस दुर्लभ जीव को लोगों के साथ सुरक्षित पड़कर जुटमिल थाना ले गए।इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया तो मौके पर वनकर्मी पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह बेहद दुर्लभ जीव पैंगोलिन है। इनकी संख्या बहुत कम पाई जाती है इसलिए इसे शासन ने संरक्षित प्रजाति में रखा है। यह प्राणी बेहद शर्मीला होता है। इसका वजन करीब 11 किलो और लंबाई करीब 4.50 फीट होती है इस जीव को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक कीमत पर बेचा जाता है।पैंगोलिन हमेशा तस्करों को निशाने पर रहता है क्योंकि इसे बेचने पर तस्कर करोड़ों रुपए कमाते हैं। वन विभाग ने बिना समय गंवाए पैंगोलिन को अपने संरक्षण में लिया और जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी कर ली।