दुतीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक।
SDM,CMO सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
धरमजयगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पहले 1 अक्तूबर की अहर्ता तिथि में फोटोयुक्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।जिसमे आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के साथ साथ जिले में विगत 25 मई से पुरीक्षण पूर्व गतिविधियां प्रारंभ हो गई है।
और इसी क्रम 15 जून गुरुवार को नगर पंचायत धरमजयगढ़ में स्थानीय एसडीएम डिगेश पटेल नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडे के द्वारा जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे नगर पंचायत के प्रभारी अध्यक्ष टार्जन भारती,नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू सहित बूथ लेबल के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिसमे 23 जून तक घर घर जाकर सर्वे कर सत्यापन कार्य बीएलओ द्वारा किए जाने सहित विभन्न जानकारियां दी गई।