कथा वाचक खोगेश चंद्र महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा/लैलूंगा के निचे पारा में जिले के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पं. खोगेश चंद्र जी 24 अप्रैल से 01 मई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कथा सुना रहे है। जिसमें पं. खोगेंद्र चंद्र आचार्य कर रहे है पाठ । कथा शुभारंभ करने से पहले 24 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से भव्य कलश यात्रा निकालकर वेदी पूजन किया गया , वहीं अगले दिन 24 अप्रैल से श्रीमद् भागवत की कथा प्रारंभ हुआ, यह कथा दोपहर 03 बजे से प्रभु कृपा तक कथावाचक खोगेश चंद्र महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा।जिसमे प्रतिदिन अलग अलग झाँकियां तथा नृत्य द्वारा श्री कृष्णा जी का भागवत सुनाया और दिखाया जा रहा,हैबता दें की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 24 अप्रैल से भव्य कलश यात्रा,वेदी पूजन किया गया,महात्म्य कथा प्रारंभ, गोकर्ण उपाख्यान, महाभारत प्रसंग, कपीलोख्यान, ध्रुव चरित्र,भरत प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, वामन प्रसंग, राम चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव,बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजन। मई महारास प्रसंग, उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण रुक्मणी मंगल,सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, श्री कृष्णा गोलोक प्रस्थान, चढ़ोत्री, हवन यज्ञ, सहस्त्रधारा स्नान, ब्राह्मण भोज, प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी।