रामचंडी दिवस पर कोलता समाज ने निकाली बहामा से लमडांड़ बाइक रैली, रामचंडी मंदिर में पूजा अर्चना और भंडारे का हुआ आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । छत्तीसगढ़ कोलता समाज के आंचलिक सभा लैलूंगा के समस्त जाति बंधु द्वारा दिनांक 18/04/24 दिन गुरुवार को रामचंडी दिवस के शुभ अवसर पर बहामा में ईष्ट देवी मां रामचंडी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा के रूप में मोटर साइकिल रैली कोलता समाज लैलूंगा के उत्तर दिशा के अंतिम ग्राम बहामा से घटगांव , मुड़ागाव, लाभनीपारा,राजपुर, सलखिया, खम्हार,लैलूंगा,कुंजारा ,केशला, गेरूपानी, तोलगे होते हुए दक्षिण दिशा के अंतिम ग्राम लमडांड रामचंडी मंदिर तक निकाली गई।
इस तारतम्य में जगह जगह गांवो की महिलाओ ने मां रामचंडी की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा की स्वागत की गई इसी तरह समाज की समाजसेवियो द्वारा सलखिया,लैलूंगा ,केशला, गेरूपानी, तोलगे, में जलपान का व्यवस्था किया गया था। ग्राम लमडाड में रैली में शामिल सामाजिक बांधों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही भंडारे का भी व्यवस्था किया गया था।इस कार्यक्रम मे समाज की लोगो में काफी उत्साह व जोश देखने को मिला।इस कार्यक्रम में समाज की पदाधिकारी,वरिष्ठजन,महिला, युवा काफी संख्या में उपस्थित थे।