EXCLUSIVE : अपराध पर लगाम लगाना और अच्छे लोगो का सम्मान करना पहली प्राथमिकता : सिद्धांत तिवारी,SDOP धरमजयगढ़
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । पुलिस हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और न्याय के आपराधिक प्रशासन की प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि पुलिस मुख्य रूप से शांति बनाए रखने और कानून और व्यवस्था को लागू करने और व्यक्ति और व्यक्तियों की संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित है। हालांकि पुलिस के लक्ष्य और उद्देश्य महान है लेकिन कई बार उन्हे नकारात्मक सोच का भी सामना करना पड़ता है जिससे संभवत उनके मनोबल में कमी आती है.बहरहाल धरमजयगढ़ के नवपदथ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है.जिसके जीते जागते कई उदाहरण धरमजयगढ़ सब डिवीजन में देखने को मिल रहा है.
जुआ सट्टा और शराब हर थाने के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है जिसे जड़ से मिटाना शायद संभव नहीं है लेकिन इन अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने में धरमजयगढ़ एसडीओपी कम समय में काफी हद तक सफल हुए है.एक साक्षात्कार के दौरान धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने स्थानीय मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा. उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें.
अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वाले लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना है.उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जायगी. अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. क्षेत्र में भूमि विवाद को रोकने में अपना अथक प्रयास करेंगे. साथ ही गरीब और असहाय की मदद, पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास के साथ साथ क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने का प्रयास करेंगे.