HomeBlogBIG BREKING : करमीटिकरा के नदी में डूबकर धरमजयगढ़ कालोनी का लड़का हुआ लापता..गहरे पानी से दो लड़कों को खींचकर निकाला गया..एक की तलाश जारी..आगे पढ़े
BIG BREKING : करमीटिकरा के नदी में डूबकर धरमजयगढ़ कालोनी का लड़का हुआ लापता..गहरे पानी से दो लड़कों को खींचकर निकाला गया..एक की तलाश जारी..आगे पढ़े
धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर नरकालों के पास स्थित करमी टिकरा से सामने आ रही है जहां करमीटिकरा के नदी में नहाने गए एक लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई है बताया जा रहा है नदी का पानी बहुत गहरा है जिसमे नहाने गए दो युवकों को खींचकर निकाल गया है जबकि एक लड़के की तलाश की जा रही है.वही पानी में डूबकर लापता हुआ लड़का धरमजयगढ़ कालोनी में स्थित किराना बैरागी का पुत्र आयुष बैरागी बताया जा रहा है फिलहाल घटना को लेकर धरमजयगढ़ कालोनी सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इस मामले में धरमजयगढ़ थाने में पदस्थ ए एस आई डेविड टोप्पो ने बताया कि मामला शियांग थानाक्षेत्र का है.इस खबर में आगे की अपडेट के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ।।