धरमजयगढ़ । देर रात घर के सामने हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने पहुंची युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसके बाद उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.उक्त घटना धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मिरिगुड़ा का है घटना को लेकर घायल युवती के परिजनों ने बताया कि युवती का नाम करिश्मा चौहान है और मंगलवार की रात तकरीबन डेढ़ दो बजे के आसपास उनके घर के सामने कुछ लोग जोरदार लड़ाई झगड़ा कर रहे थे
जिसकी आवाज सुनकर युवती उठी और अपने भाई के भ्रम में झगड़े में बीच बचाव करने पहुंची इसी दरमियान लड़ाई करने वालो ने डंडे से युवती के सिर और पीठ पर वार कर दिया,युवती के परिजनों ने बताया कि मुहल्ले में ही एक घर में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे कुछ मेहमान आए हुए थे और गांव के कुछ लोग तथा मेहमानी करने आए युवकों के बीच झगड़ा विवाद हुआ जिसमे बीच बचाव करने पहुंची युवती से मारपीट किया गया.फिलहाल युवती का इलाज धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में जारी है ।।