मानक क्षमता से अधिक लोड.. सहने के लायक नही ये सड़क…थमने का नाम ही नहीं ले रही ओवरलोड गाडियां…नही की जाती कोई कार्यवाही…लोगो में आक्रोश
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । नगर में इन दिनों ओवरलोड गाड़ियों की बाढ़ सी आ गई है, जिनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती ही चली जा रही है, जिसमें अंकुश लगाने स्थानीय प्रशासन नाकामयाब होता दिखाई दे रहा है, वही स्थानीय नागरिकों ने बताया है की यदि जल्द इसे नही बंद करवाया गया तो उग्र आंदोलन होगा क्योंकि कई वर्षो के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है, वही इस सड़क की क्षमता भी उतनी नही है की वो इन भारी भरकम वाहनों का भार सह सके साथ ही साथ रहवासी क्षेत्र में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. एक बड़ा सवाल ये भी खड़ा होता है की जिले का परिवहन विभाग कहा सो रहा है आखिर इनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही जो अपने आप में ही एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है इसके अलावा मिल रही जानकारियों के अनुसार भारतमाला सड़क निर्माण के कार्य में भारी मात्रा में फ्लाईऐश को जिले के उद्योगों से ओवर लोड कर धर्मजयगढ़ -पत्थलगांव निर्माण कार्य में किया जा रहा है।।