भुगतान में देरी होने के कारण रोड के काम करने में हो रही परेशानी : श्री जी कंपनी
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़-खरसिया से पत्थलगांव के नए रोड निर्माण कार्य 91 किलोमीटर किया जाना है,जिसमे धरमजयगढ़ से बाकरुमा के नए रोड के कार्यो में तेजी दिखाई दे रहा है,लेकिन जब धरमजयगढ़ से बायसी कालोनी के रोड के धीमें कार्य को लेकर ग्रामीण तहसीलदार भोज कुमार डहरिया के ऑफिस पहुँचे और रोड नही बनने की स्तिथि में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से उन्हे अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया,और कहा कि हमारे आवेदन तिथि से पहले कार्य शुरू नही होने की स्थिति मे ग्रामीणो ने 29 फरवरी को रोड जाम करने का अल्टीमेटम लिखित में विभाग को दिया
वहीं इस मामले को लेकर जब श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा.लिमिटेड के अधिकारी से हमारी बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे कार्य मे तेजी तो है परंतु हमने रोड के कार्यो का बिल नम्बर 19 दिनाँक 6 फरवरी 2024 को ही कार्यपालन अभियंता रायगढ़ संभाग छत्तीसगढ़ को पत्र से अवगत कराया जिसमे लगभग 6 करोड़ 30 लाख का बिल जमा होने की बात कही,और रायगढ़ से बिल पास होने के पश्चात अभी तक उक्त कंपनी को बिल भुगतान नही होने का जिक्र किया तथा उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का कार्य अभी तक नही रुका है,बिल का भुगतान नही होने के बावजूद श्री.जी. कंपनी द्वारा अभी तक लगभग 5 करोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है ऐसे में प्रशासन द्वारा बिल के भुगतान में देरी को लेकर ग्रामीण और ठेकेदार आमने सामने दिख रहे हैं
बरहाल ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर रोड जाम करने का अल्टीमेटम दे दिया है, अब देखना होगा कि ठेकेदार खरसिया से बायसी कालोनी में समय से पहले कार्य शुरू कर पाते हैं या नही यह आने वाला समय ही बताएगा।।