BIG BREKING : अवैध कबाड़ पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही..5 लाख 40 हजार का सामान जप्त..कबाड़ व्यापारियों में हड़कंप
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस ने गुरुवार ले शाम अवैध कबाड़ पर छापेमार कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए का कबाड़ जप्त कर बड़ी कार्यवाही की है.आपको बता दे धरमजयगढ़ पुलिस ने नीचे पारा में स्थित एक काबाड़ के दुकान में दबिश देते हुए कार्यवाही की. जिसमे एक पिकप सहित चालीस हजार के कबाड़ कुल पांच लाख चालीस हजार रुपए के अवैध कारोबार पर छापेमार कार्यवाही की है.बताते चले की बीते दिनों रायगढ़ के नवपदस्थ एसपी धरमजयगढ़ पुलिस थाने के निरीक्षण पर पहुंचे हुए थे इसी दौरान नगर के व्यापारियों के द्वारा आवेदन देते हुए अवैध कबाड़ की लिखित शिकायत की गई थी
जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के नवपदस्थ एसपी ने धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी को इस अवैध कारोबार पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित तिवारी ने आज अपनी टीम के साथ अवैध कबाड़ के दुकान पर दबिश दी और छापेमार कार्यवाही करते हुए एक पिकप कबाड़ को वाहन चालक के कब्जे से जप्त करते हुए विधिवत कार्यवाही किया. पूछताछ में पिकप चालक ने बताया कि मोहम्मद सफीक शेख के यहां वो काम करता है.बहरहाल अवैध कबाड़ पर हुई आज इस बड़ी कार्यवाही के बाद इलाके के कबाड़ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।।
लगातार जारी रहेगी कार्यवाही : अमित तिवारी थाना प्रभारी
अवैध कबाड़ पर कार्यवाही के पश्चात धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस तरह के अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी उन्होंने आगे बताया कि अवैध कबाड़ की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई है और भविष्य में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।।