नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, आधे घंटे तक हुई फायरिंग, 7 एके 47 रायफल के साथ ही भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद
कवर्धा | छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक की फायरिंग के बाद फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए.
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत माराडबरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग गए.
इसके बाद फोर्स ने एरिया सर्च किया तो मौके पर से 7 एके 47 रायफल के साथ ही भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया.
कांकेर में जवानों को स्पाइक होल में फंसाने की थी साजिश
वहीं दो दिन पहले कांकेर जिले में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल में फंसाने की साजिश रची थी लेकिन जवानों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया.
मिले थे करीब 20 गड्ढे
दरअसल, कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें करीब 20 गड्ढे मिले, जिन्हें पत्तों से छिपा कर रखा गया था. नक्सलियों ने जवानों को स्पाइक में फंसाने की साजिश रची थी.