SDM डिगेश पटेल पहुंचे आर्थिक नाकेबंदी में..आंदोलनकारियों ने लगाया आरोप : गिट्टी बेचकर ठेकेदार हो रहा मालामाल.. इसलिए सड़क कार्य में बरती जा रही लापरवाही…SDM ने की गिट्टी से भरे वाहनों पर कार्यवाही…देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार की लापरवाही और अनिमिताओं को लेकर चल रहे आर्थिक नाके बंदी में धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल पहुंचे हुए है और इस पूरे मामले को लेकर आर्थिक नाकेबंदी कर रहे पार्षद गगनदीप सिंह कोमल सहित इस आंदोलन में शामिल लोगो से चर्चा कर रहे है.
आपको बता दे की धरमजयगढ़ कापु मार्ग में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार के द्वारा कई बार इसकी चेतावनी देने के बाद भी
निर्माण कार्य में कोई गति नही आई आंदोलन कर रहे लोगो ने स्थानीय एसडीएम को चर्चा के दौरान बताया कि एसकेएस कंपनी के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य के बजाए जमकर अवैध गिट्टी बिक्री का कारोबार किया जा रहा है।
ऐसे में ठेकदार गिट्टी बेचकर ही मालामाल हो रहा है और सड़क निर्माण कार्य में जानबूझकर देरी की जा रही है वहीं मौके पर पहुंची हुई
गिट्टी से भरी आधा दर्जन से अधिक डंफर वाहनों जिनके पास गिट्टी की रायल्टी नही थी उन वाहनों को एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए थाने में भिजवाने का आदेश दिया है।।