प्रशिक्षकों द्वारा मितानिनो को अलग – अलग बैच बनाकर दिया जा रहा है स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन में मितानिनों की अहम भूमिका रहती है.जिसे लेकर इन दिनों धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में मितानिनों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वह अपने क्षेत्रों में जाकर वहां लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें.
उक्त प्रशिक्षण मितानिनों को अलग अलग बैच में दिया जा रहा है जिसमे आज चौथा बैच का प्रशिक्षण जारी है आपको बता दे की धरमजयगढ़ विकासखंड में कुल 505 मितानिनो को अलग अलग बैच में प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे है.
जिसमे 1. नवजाते बच्चे में खतरे के लक्षण 2.विशेष नवजात देखभाल इकाई 3. गृह आधारित बच्चों की देखभाल ( HBYC ) 4.किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता 5.गर्भवती में खतरे के लक्षण 6.महिलाओं की खास समस्याएं 7.सिप्रो – आंख एवं कान की दवा 8.आयोडीन घाव या फोड़े में लगाने की दवा 9.खुजली ( स्केबीज ) , खुजली के लिए परमेथ्रीन लोशन 10.टी.बी. 11.पीलिया 12.मिरगी रोग 13.उच्च रक्तचाप ( बी.पी. ) , लकवा ( स्ट्रोक ) , शुगर ( डायबिटीज सिकलसेल एनीमिया कोरोना वायरस से बचाव खाद्य सुरक्षा योजनाओ पर जोर दिया गया
ताकि ग्रामीणों को मितानिन बेहतर तरीके से कोरोना महमारी से बचाव के संबंध में जानकारी दे सकेंगीं उपस्थित सभी मितानिनो को प्रशिक्षण में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जा रही है जिसे मितानिन कापी में नोट कर रही है ।.. यहां देखें वीडियो :
इस प्रशिक्षण में स्वास्थ समन्वयक हेमेश्वरी बेहरा, एमटी सुषमा,फूलकुमारी,आरती,कमला, हेमबाई, भानुप्रिया,सुनीता,धनकुंवर सहित 107 मितानिन उपस्थित रहे।।