बड़ी खबर : ईडी ने एसीबी में कोयला और शराब घोटाले के मामले में 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई…पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिलेका सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पूववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी में 2 अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। इनमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार और प्रशासन से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के नाम शामिल हैं।
इसमें शराब घोटाले के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा, उनके बेटे यश टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और विजय भाटिया के साथ ही लगभग 12 से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं। वहीं कोयला घोटाले के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, समीर बिश्नोई, पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक ढांड, सौम्या चौरसिया, कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित इकहत्तर लोगों को आरोपी बनाया गया है।