विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा चुहकीमार..लोगो का बढ़ रहा रुझान
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धर्मजयगढ़ । मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चुहकीमार में विकसित भारत यात्रा का रथ पहुंचा, चुहकीमार में दो आश्रित ग्राम भलमुडी ,और औरानारा है उक्त कार्यक्रम में लोगो का रुझान देखने को मिला,,कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना एवम मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ,किया गया, सबसे अहम बात रहा स्टाल में बैठे सभी विभाग के सभी कर्मचारियों को स्टाल के पास जाकर स्वागत किया गया
पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा जो बहुत अच्छा रहा उसके पश्चात औरानारा,भलमुडी और चूहकी मार ग्रामीणों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भलमुडी का बोल बाला रहा, यहां के बच्चे जवान सभी ने बड़ चढ़ कर प्रीनिधित्व किया,मंच संचालन कर रहे कृपाल सिंह सिदार द्वारा,सभी विभागों को अपने विभाग की जानकारी देने हेतु बुलाया गया
सभी ने अपनी अपनी जानकारी दिए ,जिसमे महिला बाल विकास की स्टाल में प्रदर्शनी एवम नाबार्ड लाख उत्पादन मिलेट्ट परियोजना स्टाल आकर्षण का केंद्र सुरु से अंत तक रहा महिला बाल विकास द्वारा बच्चो को खिलाए जाने वाले समस्त प्रकार के व्यंजन मिस्ठान स्टाल मे लगाए थे ,वही नाबार्ड वाले के स्टाल में ,कोदो,कुटकी,रागी,,, एवम लाख से सामग्री ,चूड़ी बक्कल,प्लेट,क्लिप,आदि प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया,था,,अपने विभाग की जानकारी में महिला बाल विकास द्वारा श्री मति राधिका चंद्रा पर्यवेक्षक जी ने पूरे विभाग की विस्तृत जानकारी दिया गया, मुख्यतः मातृ वंदना,कुपोषण से निजात , कौशल्या योजना,आदि पर जानकारी दिया गया , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरजा सिदार , पुष्पा पटेल,सेवती पटेल ललिता राठिया,हेमकुवार द्वारा सुपोषण कीट स्वथ बच्चो को दिया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा उसके पश्चात सभी विभाग द्वारा जानकारी दिया गया ,अंत में मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ,और सेवक राम पटेल द्वारा उद्बोधन में भारत सरकार की योजनाओं के बारे में एवम होने वाले लाभ के बारे में बताया गया,समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्शन राशि पुरुस्कार स्वरूप दिया गया,कार्यक्रम के अंत में सरपंच द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया