जलवायु परिवर्तन एवं जन स्वास्थ्य के प्रति पंचायतो की भूमिका को सुदृढ़ करने सरपंचों एवं पंचो को दिया जाएगा प्रशिक्षण
धरमजयगढ़ । जलवायु परिवर्तन एवं जन स्वास्थ्य के प्रति पंचायतो की भूमिका को सुदृढ़ करने कई ग्राम पंचायतों में सरपंचों एवं पंचो को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 15 जून से 25 जून तक देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे ट्रेनर सुकवारा साहू,शोभा विश्वास, हेमेश्वरी बेहरा और कलिस्ता एक्का के द्वारा उक्त प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि ग्रामीण जनता को जागरूक करके जागरुक बनाकर और सजग बनाकर स्वस्थ एवं जागरुक समाज का निर्माण किया जा सके।
आपको बता दे यह प्रशिक्षण 15 और 17 जून को कटाईपाली सी में दिया जाएगा जिसमे देउरमार,बेहरामार और कटाईपाली सी के सरपंच और पंचों की उपस्थित रहेगी इसी तरह ससकोबा के पंचायत भवन में बाकारुमा, पाराघाटी और ससकोबा के पंच सरपंच शामिल होंगे तथा 19 जून से 21 जून को छाल के पंचायत भवन में नवापारा,छाल,बोकरामुडा व सकालो के प्राथमिक शाला में विजयनगर, सकालो और अलोला के पंच सरपंच तथा 23 जून से 25 जून को प्राथमिक शाला पेलमा में कुमा, पेलमा और पारेमेर के पंच सरपंच को प्रशिक्षण दिया जाना निर्धारित किया गया है।