शराब बेच रही महिला से 21 पाव देशी प्लेन और 6 लीटर महुआ शराब जप्त, पुलिस की कार्रवाई
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । कल दिनांक 10.01.2024 को मुखबीर सूचना पर जूटमिल पुलिस ने ग्राम बनसिया में अवैध शराब बेच रही महिला को अवैध 6 लीटर महुआ शराब और 21 पाव देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया है । जानकारी के अनुसार कल दिनांक 10/01/2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबीर से ग्राम बनसिया रापेनडीपा में रहने वाली विमला सिदार द्वारा घर पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिला । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार के हमराह महिला स्टाफ और पेट्रोलिंग पार्टी को कार्यवाही के लिए ग्राम बनसिया रापेनडीपा रवाना किया गया ।
जूटमिल पुलिस द्वारा संदेही महिला विमला सिदार को तलब कर गवाहों के समक्ष मकान, आंगन की तलाशी ली गई, तलाशी दौरान विमला सिदार के मकान के बाहर बाथरूम के पीछे थैले में शराब रखा हुआ मिला जिसे चेक करने पर थैला अंदर 21 पाव देशी प्लेन शराब और एक 10 लीटर प्लास्टिक जरकिन में करीब 6 लीटर महुआ शराब मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है । आरोपिया विमला सिदार पति सुशील सिदार उम्र 45 वर्ष ग्राम बनसिया रापेनडीपा थाना जूटमिल रायगढ़ के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, विनय तिवारी और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते शामिल थी ।