जन्मजात दोनो आँख से अंधेपन के शिकार नर बछड़े को गौशाला में सौंपा गया।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज़ न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा – अनंत शाति गौ सेवा समिति तह लैलूंगा जिला रायगढ़ छग द्वारा संचालित गौशाला में दिनांक 7/01/2024 को गोबिन्दराम पिता बरतराम जाति अमरिया निवासी हिरापुर लैलूंगा के द्वारा पालन कर सकने में असमर्थ होने के कारण एक जर्सी (सफेद रंग) गाय तथा एक जन्मजात दोनों आंख से अधा नर बछड़ा (लाल रंग) को गौशाला में सौपा गया। इस अवसर पर डा एल के विश्वाल पशुचिकित्साधिकारी लैलूंगा तथा गौशाला के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।श्री डा. एल.के. विश्वाल के द्वारा कहा गया कि अनंत शांति गौ सेवा समिति पोतरा हमेशा से गौसवा के कार्य में लगे हुये, श्री गोविन्दराम के द्वारा जन्मजात दोनों आंख से अंधेपन का शिकार नर बछड़ा को पालन न कर सकने के कारण गौशाला को सौपा है।
यह नर बछडा किसी काम का नहीं है, मरते दम तक इस नर बछड़े की सेवा गौशाला प्रबंधन करेंगे। निश्चित ही गौशाला प्रबंधन इस तरह के बछड़े को लेना बड़ा ही पुनित तथा महान कार्य है, गौशाला प्रबंधन कार्य प्रशंसनीय है, मेरे द्वारा लगातर गौशाला आना होते रहता है. गौशाला में रखे सभी पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने पर समुचित ईलाज किया जा रहा है, इरा बछड़े का भी ईलाज वरिष्ठ चिकित्साधिकारी / विशेषज्ञों की सलाह लेकर किया जावेगा।श्री गोबिन्दराम ग्राम हिरापुर तह लैलूंगा के कहा गया कि मेरे घर की गाय का एक नर बछड़ा पैदा हुआ जो जन्म से अंधा है, मेरी ओर से बहुत दिनों तक बछडे का देखरेख पालन पोषण किया, अब मैं पालन कर सकने में असमर्थ हूँ इसलिए गौशाला पोतरा तह लैलूंगा को देखरेख तथा सेवा के लिए सौपा हूँ।पशु चिकित्साधिकारी डा. एल. के विश्वाल द्वारा जन्म अंधेपन के शिकार नर बछडे का अवलोकन करते हुये।