विद्युत प्रवाह कर हाथियों तथा वन्य प्राणीयो को नुकसान पहुंचाने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही. वन्य जीवों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी : कलेक्टर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
विद्युत प्रवाह कर हाथियों एवं वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्यवाही,विद्युत लाईन के लूज प्वाईंट को सुधार करने एवं फसल-मकान क्षति प्रकरण के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय हाथी सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले में विद्युत करंट से हुई हाथियों की मृत्यु के संबंध में समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल ने विद्युत विभाग को ऐसे सभी लूज प्वाइंट को सुधार करने और एक माह के भीतर सभी विद्युत लाइन का मानक ऊंचाई अनुसार सुधार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व विभाग को वन्य हाथियों द्वारा हुई फसल और मकान क्षति के प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही गांव में वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले तथा हाथियों को नुकसान पहुंचाने के लिए करंट प्रवाह करने वालों पर भी सूचना रखने और विजिलेंस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने वन क्षेत्रों से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को कवर्ड कंडक्टर इंसुलेशन हेतु विद्युत विभाग को प्राक्कलन तैयार कर वनमण्डलाधिकारी द्वारा शासन से आवश्यक राशि मांग करने करने के निर्देश दिए। वन विभाग को मानव हाथी द्वंद्व की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में विद्युत करंट से हो रही हाथियों की मृत्यु अत्यंत चिंताजनक है जिसे रोकथाम करना नितांत आवश्यक है। वन्य हाथियों हेतु सुरक्षित रहवास, सुगम आवागमन, सुरक्षा और मानव हाथी द्वंद्व प्रबंधन हमारी साझा जिम्मेदारी है।
डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि वनमण्डल धरमजयगढ़ में वर्ष 2023 में हुई आठ हाथी मृत्यु में से छह हाथी मृत्यु विद्युत करंट से हुई है जो काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि 6 हाथियों में से एक हाथी की मृत्यु विद्युत तार की मानक ऊंचाई से कम होने पर उसकी चपेट में आने से हुई। इसी प्रकार एक हाथी की शिकार हेतु बिछाए गए तार की चपेट में आने तथा चार हाथी की मृत्यु फसल सुरक्षा हेतु बिछाए करंट तार के कारण हुई है। डीएफओ ने बताया कि अक्टूबर माह में सघन सर्वे कर वनमण्डल में कुल 821 लूज प्वाइंट का चिन्हांकन किया जिसे विद्युत विभाग द्वारा सुधार करवाया गया है। इसी प्रकार से नवंबर माह में 296 प्वाइंट का सूची मुख्यालय भेजा गया है। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ द्वारा बताया गया कि वन क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण रोकने हेतु आबकारी विभाग द्वारा दगभौना में कार्यवाही की गई है।
वन विभाग के आग्रह पर कलेक्टर श्री गोयल ने आबकारी विभाग को वन क्षेत्रों में समय-समय पर अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे मानव हाथी द्वद को रोका जा सके। बैठक में डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, एसडीएम खरसिया एवं धरमजयगढ़, विद्युत विभाग रायगढ़ एवं धरमजयगढ़, कृषि, पुलिस विभाग, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।