7 जुलाई के आंदोलन से प्रभावित रहा लैलूंगा तहसील
राकेश जायसवाल की रिपोर्ट
लैलूंगा । छत्तीसगढ़ कर्म/अधि. संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर तहसील शाखा लैलूंगा में भी प्रदेश सरकार के कर्मचारी विरोधी व वादाखिलाफी कृत्य के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन किया गया। जिसके एवज में स्कूल, कालेज व सभी संस्थाएं प्रभावित हुए।सर्वप्रथम राजगीत का सम्मान के साथ गायन कर आंदोलन का आगाज किया गया, तत्पश्चात
तहसील संयोजक द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन के साथ पांच सूत्रीय मांगों पर प्रकाश डालते हुए सरकार के वादाखिलाफी कृत्यों को उजागर किया गया।तदोपरांत बारी – बारी से आंदोलन के अनुभवी साथियों व संगठन के संरक्षक, सलाहकार, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सर्व उपाध्यक्ष , सचिव, महासचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों को उद्बोधन के लिए मौका दिया गया।अपनी सहभागिता देते हुए इन्होंने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किये और सरकार की निष्क्रियता ऐसे ही रही तो आगामी 1 अगस्त से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए अपनी सहमति देते हुए पूरी ऊर्जा के साथ आंदोलन को सार्थक बनाये।
सहसंयोजक एवं कोषाध्यक्ष द्वय की भूमिका व्यवस्था के लिए तथा कार्यक्रम को निर्बाध व सुव्यवस्थित चलाने के लिए संचालक जी की भूमिका काबिल-ए-तारीफ रही।अंत में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महोदया जी को सभी साथियों के सहयोग से ससम्मान ज्ञापन सौंपा गया।आंदोलन की सफलता में सभी के सहयोग के लिए संयोजक जी द्वारा आभार प्रकट कर एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन के समापन की घोषणा की गई।