27 अगस्त को बोलबम का गूंजेगा नारा, अंबेटिकरा से जल लेकर किलकिला के लिए रवाना होंगे कांवरिया
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां भगवती के दरबार के पास कल कल करती मांड नदी की धारा से 27 अगस्त दिन रविवार को सुबह 5 बजे से जल धारण कर भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवर लेकर किलकिला धाम के लिए रवाना होंगे और दूसरे दिन 28 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः किलकिलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे इस दौरान कांवर एक लिए निकले भक्तजनों के लिए दानदाताओं के द्वारा बीच बीच में चाय नाश्ता और भोजन का प्रबंध किया गया है।
आपको बता दे यह कांवर यात्रा धरमजयगढ़ के अंबेटिकरा मंदिर से प्रारंभ होगी जहां कांवरियों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है और भोजन के पश्चात यात्रा धरमजयगढ़ से पत्थलगांव मुख्य मार्ग होते हुए किलकिला पहुंचेगी जहां जलाभिषेक के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।