2 लाख के मवेशियों की अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भेजा हवालात , घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
घरघोड़ा/धरमजयगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध रूप से पशुधन के तस्करी पर लगाम लगाने के निर्देश दिए है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की गई है । 06 जून 23 को थाना प्रभारी शरद चंद्रा को मुखबीर सूचना पर मिला कि भारी मात्रा में गाय, बैल, बछडा, साड को हाडीपानी सिंकाजोर, ग्राम देवगढ तरफ से लेकर जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं गवाह के देवगढ तमनार रोड में नाकाबंदी कर रोककर पकडे।
पुछताछ करने पर अपना नाम फुलचंद उरांव पिता चमरा उरांव उम्र 48 वर्ष एवं लोली खडिया पिता कन्दराराम खडिया उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी करवारजोर थाना लैलुंगा का होना बताया और अपने पास 78 नग गाय, बैल, बछडा, साड को हांडीपानी सिंकाजोर लेजाना बताया। जिसे नोटिस देकर गाय, बैल, बछडा, साड रखने पैदल परिवहन करने के संबंध में दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। उक्त 78 राश गाय, बैल, बछडा, साड कीमती 2,00,000 रू. को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। प्रकरण के आरोपीयों के द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।