09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ ब्लॉक से लगभग 20 हजार आदिवासी की एकत्रित होने की संभावना
धरमजयगढ़ । दिनांक 05 अगस्त को स्थान जेलपारा स्थित कवर समाज के भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक समय 3 बजे संपन्न हुई। बैठक में सभी सगा समाज के लोंग एकत्रित हुए और 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चाये हुई। इस वर्ष आदिवासी अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा एक्टिव नजर आये ,अपनी ताकत एवं एकता का परिचय भीड़ के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया।
विश्व आदिवासी दिवस के दिन धरमजयगढ़ ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 20 हजार आदिवासी एकत्रित होने और अपनी एकता का परिचय देने का निर्णय और लक्ष्य बैठक में रखा गया। कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार की गई हैं जिसमें सभी आदिवासी अपनी वेशभूषा में दिखाई देंगे। निर्णय के अनुसार एकत्रित होने का स्थल दशहरा मैदान तय किया गया हैं जहा सभी 10 बजे से एकत्रित होना शुरु कर देंगे, सभी एकत्रित होने के बाद विशाल रैली प्रारंभ होगी जो बिरसामुंडा चौक पीपरमार, हॉस्पिटल चौक, राजीव गांधी चौक, पॉस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, गाँधी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान रैली पहुँचेगी। जहाँ सर्व आदिवासी समाज के सभी प्रमुखों द्वारा आदिवासी बिंदु को लेकर सभा को सम्बोधित की जायेगी और सभा के बीच-बीच में आदिवासी नृत्य की झलक भी देखने को मिलेगा।