● जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपित ने पीड़िता को सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील फोटो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
● पीड़ित युवती की शिकायत पर भूपदेवपुर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, छेड़खानी के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़ । भूपदेवपुर पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़खानी की रिपोर्ट पर चंद घंटो के भीतर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मामला काफी संवेदनशील था, पीड़ित युवती को आरोपित ने गंदे आपत्तिजनक और अश्लील फोटो भेजे थे जिससे युवती बेहद परेशान थी ।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना भूपदेवपुर में थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती द्वारा विजेंद्र कर्ष निवासी मालखरौदा सक्ती के विरुद्ध आवेदन देकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर युवती की इच्छा के विरुद्ध उसके अश्लील फोटो भेज कर भद्दे कमेंट्स कर लज्जा भंग कर मानसिक आघात पहुंचा । युवती के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/2024 धारा 354 (क), 509 (ख) आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत किया गया।
पीड़ित युवती अपने विस्तृत कथन में बताई कि विजेंद्र कर्ष को करीब 3-4 साल से जानती है। विजेंद्र एसकेएस कंपनी में ड्राइवरी का काम करता था, दोनों में बातचीत होती थी। विजेंद्र शादी का प्रस्ताव रखकर करीब 3 साल तक शारीरिक शोषण किया उसके बाद जुलाई 2023 में दूसरी लड़की से शादी करूंगा कह कर शादी करने से इंकार कर दिया। तब थाना भूपदेवपुर में विजेंद्र कर्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी । भूपदेवपुर पुलिस द्वारा विजेंद्र कर्ष पर दुष्कर्म का अपराध 131/ 2023 पंजीबद्ध कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी थी। विजेंद्र अभी जमानत पर है, विजेंद्र फिर से संपर्क कर सोशल मीडिया अकाउंट से अपने आपत्तिजनक फोटो भेज कर परेशान कर रहा है । युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आरोपित के कृत्य पर एक अन्य छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर आरोपी विजेंद्र कर्ष पिता सुरतीलाल कर्ष उम्र 38 साल ग्राम मुक्ता थाना व तहसील मालखरौदा जिला सक्ती को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपराध कायम होने की जानकारी पर फरार होने की फिराक में था जिसे हाईवे पर घेराबंदी कर ग्राम चपले के पास भूपदेवपुर पुलिस ने पकड़ा ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम व एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक देवदास महंत, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक विजय पटेल और बोधराम सिदार की सराहनीय भूमिका रही है।