हाथी एवं मानव संघर्ष के नियंत्रण तथा एनिमल अलर्ट एप्लिकेशन के उपयोग पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के कष्टागार में आज बाहर से आए हुए ट्रेनरो के द्वारा हाथी एवम मानव संघर्ष के नियंत्रण तथा एनिमल अलर्ट एप्लिकेशन के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वन मंडल धरमजयगढ़ के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों के कर्मचारियों को हाथी विचरण की सूचना तथा प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के मोबाइल के माध्यम से प्रसारित होने एवं हाथी विचरण की सूचना में कारगर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से हांथियों पर विशेष नजर रखी जायेगी इसके लिए गरियाबंद अभयारण्य के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आए मास्टर ट्रेनर एल बी भीलेवारिया,
डीईओ महेंद्र सिंह चौहान,वनपाल एवम राजेंद्र प्रसाद सिन्हा बीएफओ के द्वारा रायगढ़ व धरमजयगढ मंडल के समस्त वनअधिकारी कर्मचारी और एलिफेंट ट्रेकरों को एक विशेष एप्लिकेशन के विषय मे बताया समझाया गया साथ ही उसे अपलोड भी कराया गया ताकि क्षेत्र में इंसान व हथियों के बीच चल रहे भीषण द्वंद में कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके।जानकारी मुताबिक आज धरमजयगढ काष्ठागार में बाहर से आए ट्रेनरों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें देखा गया समस्त रायगढ़ व धरमजयगढ वनमंडल के वनाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।प्रशिक्षण में हाथी जैसी विकराल समस्या के मद्देनजर टेक्नालॉजी से जुड़ा हुआ एक महत्पूर्ण जानकारी साझा किया गया जानकारी के मुताबिक एनुवल ट्रैकर नामक एक एप्लिकेशन है जिसमे वन कर्मचारी खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ सकेंगे।
फलस्वरूप क्षेत्र में ग्रामीणों को हाथी होने की सबसे तेज जानकारी होगी इस एप्लिकेशन के माध्यम से समय रहते लोगों को सूचना मिल जाएगी इसमें बताया जा रहा है सायरन के माध्यम से लोगों को हाथी की जानकारी होगी इस तरह हाथी और इंसान दोनों को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगा।बहरहाल हाथी जैसी विकराल समस्या से कुछ हद तक निजात पाने में डिजिटल टेक्नालॉजी क्या भूमिका निभाती है ये समय की बात है? बहरहाल डिजिटल टेक्नालॉजी के माध्यम से हाथी पर वन विभाग तेज नजर रखने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओ बालगोविंद साहू, कापू रेंजर ए एस किंडो, बोरो रेंजर सिदार,डिप्टी रेंजर सरजाल, डिप्टी रेंजर शेख अकरम, डिप्टी रेंजर, टी पी डनसेना, छाल रेंजर मसकुले सहित तमाम वन अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य उपस्थित रहे ।