हाथियों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वनकर्मी मुस्तैद..रात रात भर जागकर निभा रहे फर्ज…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़/छाल । वर्तमान में धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में तकरीबन 50 से अधिक की संख्या में जंगली हाथियों का दल अलग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है जिसे लेकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है साथ ही हाथियों की प्रत्येक गतिविधियों पर दिन रात बराबर निगरानी किए हुए हैं।
बता दे की बीते दिनों छाल रेंज के बोजिया में हुए मेले के दौरान एक ग्रामीण ली मौत के बाद क्षेत्र में हाथियो को लेकर ग्रामीणों के भय का माहौल बना हुआ है वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथी और मानव की सुरक्षा को लेकर बेहद सक्रिय देखे जा रहे है.तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वन कर्मी हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों से संबंधित दिशा निर्देश दे रहे है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना को रोका जा सके साथी ही हाथियों को रिहायशी इलाके से दूर रखने तमाम संसाधनों के जरिए संघर्ष करने में लगे हुए है।।
कर्मचारियों पर ही फूटता है अधिकारियों और ग्रामीणों का गुस्सा
एक तरफ जहां क्षेत्र के हाथियों की दहशत से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है वहीं हाथियों और इंसानों की सुरक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों का सुख चैन गायब है ऐसे में किसी भी तरह की घटना होती है तो दोनो की फटकार कर्मचारियों को ही पड़ती है ग्रामीणों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर कर्मचारी फिलहाल अपनी ड्यूटी को लेकर मुस्तैद कर्मचारी दिन रात एक कर अपने घर परिवार को समय ना देकर अपने कार्य के प्रति सजग देखे जा रहे है।।