हर किसी को नही मिलता रामकाज करने का मौका जिन्हे मिल रहा वे सौभाग्यशाली- टीकाराम पटेल
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। पांच सौ वर्षो की लम्बी लड़ाई और संघर्ष के बाद राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ।मंदिर बनाने के लिए समस्त सनातन प्रेमियों ने बढ़चड कर खुले हाथों से दान किया।और वह घड़ी निकट आ गई है जिसे देखने के लिए हमारी कई पीड़ियाँ मर खप गये।हम सब बहुत ही तकदीर वाले हैं जो कि रामलला की भव्य मंदिर का निर्माण होते हुए देखे और अब उद्घाटन भी हम सब देखने वाले हैं।इस संदेश को हर सनातनियों के घर घर पहुचाने का बीड़ा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने अनुशंगिक संगठनों के साथ मिलकर उठाया है।
ऐसे पुनीत कार्य करने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता है लेकिन जिसे मिल रहा है वे बहुत ही सौभाग्यशाली हैं।इस रामकाज में सभी को सपरिवार साथ आ कर कार्य करने की आवश्यकता है।संघ की दृष्टि से धरमजयगढ़ विकासखंड को पंद्रह मंडलों में विभक्त किया गया है। विकास खंड संयोजक का दायित्व टीकाराम पटेल एवं सह संयोजक का दायित्व रामसागर यादव को दिया गया है।इस सम्बन्ध में पिछले दिनों गायत्री मंदिर में एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया था।बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ईश्वरी कुम्भकार,जिला कार्यवाह राजकुमार डांसेना, खंड संघ चालक हरिराम राठिया,खंड कार्यवाह रामसागर यादव,सह कार्यवाह सौमित्र मंडल,सहित सभी मंडल से विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक में सभी मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की गई जो इस प्रकार है। संघ के रचना में 15 मंडल बनाया गया है, प्रत्येक मंडल का प्रभारी इस प्रकार है।बंधनपुर – कमलेश राठिया,कापू – विनय पांडे, कुमरता – टीका राम पटेल, बाकारूमा – टीमन राम बारीक,तेजपुर – भागीरथी साहू, किरिया – सतीश मिश्रा, सिसरिंगा – गोकुल नारायण यादव, धरमजयगढ़ – हरि राम राठिया, जमरगी डी – पंचू राम माली, शाहपुर – भरत साहू,गेरसा – भोगेश्वर बेहरा, Xray – सौमित्र मंडल, खम्हार – राम सागर यादव, सिथरा – संतोष सिंह ठाकुर, मड़वाताल – अनुरोध बैरागी।उपरोक्तानुसार सभी प्रभारियों से आग्रह है की आगामी सात दिसम्बर तक सभी मंडल अंतर्गत आने वाले ग्रामो के ग्राम प्रमुखों की बैठक लेकर समिति का गठन सुनिश्चित करके रामकाज में लीन हो जायें।बैठक का समय स्थान ग्रुप में डालकर सूचित करने का कष्ट करें ताकि उक्त बैठक से भी कोई आ सके।