स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित..तीसरा बैच सम्पन्न..
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड धरमजयगढ़ में कार्यरत मितानिनों को 6 दिवसीय 28वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में आयोजित इस प्रशिक्षण में मितानिनों को कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण के दौरान सावस्थ पंचायत समन्वयक ने बताया कि मितानिनों को 28 वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे गर्भवती में खतरे के लक्षण सुमन कार्यक्रम, बीमार नवजात की देखभाल,
कंगारू विधि से नवजात बच्चों को गर्म रखना, स्तनपान संबंधी समस्याएं, निमोनिया, सुरक्षित गर्भपात, महिलाओं के सुरक्षा हेतु कुछ कानूनी अधिकार, अस्पताल में मरीज के अधिकार, मितानिन कार्यक्रम के मूलभूत सिद्धांत, अनियमिता के ख़तरों से बचाव,
बीपी, सिकलसेल एनिमिया, कुपोषण, पोषण एवं खून की कमी, मोतियाबिंद एवं आंखों की अन्य समस्याएं, दांतों की देखभाल, कुत्ते द्वारा काटाजाना और रेबिज, लू लगना, खुजली, चेचक, टाइफाइड, आयोडिन के बचाव हेतु नमक का रख रखाव कैसे करें,
मितानिन कल्याण कोष अंतर्गत नये प्रावधान की जानकारी विषय पर आवासीय प्रशिक्षण दी जा रही है।उन्होंने आगे बताया कि मितानिन जागरूक और अपने कार्य पर सजग हैं।
मितानिनों के कार्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में जनजागृति आई है। लोग बीमार होने पर मितानिनों के मदद से सीधे अस्पताल पहुंच कर इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.वहीं अनिमा,बैजन्ती, सुकांति,हरावती,चंदा,बसंती, रमिला,हरिशंकर भुनेश्वर और एसपीएस सुकवारा साहू ने इस पूरे कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया।।