
स्वच्छता ही सेवा अंर्तगत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । नगर पंचायत धरमजयगढ़ में स्वछता ही सेवा अंतर्गत सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया

जिसमें सफाई मित्र दीदियों का टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, केंद्रीय राज्य के योजनाओं के लाभ दिलवाने हेतु आवेदन लिया गया व सीएमओ रामायण पांडे के

मार्गदर्शन में नगर पंचायत धरमजयगढ़ की अध्यक्ष तरुण श्याम साहू के द्वारा FIRST AID KIT वितरण किया गया| इस दौरान ड्यूटी मे लगाए गए सभी अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदियां सफ़ाई मित्र सुपरवाइजर MMU की टीम एपीएम पीआईयू उपस्थित रहे




