सेजेस कोतरा में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम संपन्न..
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में विद्यालय के प्राचार्य जे. एल .नायक एवं प्रधान पाठक विनय मोहन पटेल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को दिखाया गया इसमें 467विद्यार्थी,37 शिक्षक,17पालक 9 समिति के सदस्य ,एक शिक्षा विद प्रकार कुल 531 लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को कई गुरूमंत्र दिए कार्यक्रम को संबोधन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए, दोस्तों के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं रखनी चाहिए. पीएम ने कहा कि दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें जहां आप मजबूत हैं, वहां आप उसकी मदद करें और जिस विषय में वह मजबूत हो, उससे आप मदद लें. इससे दोनों मिलकर परीक्षा के तनाव को दूर कर सकते हैं.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीचर्स को बच्चों से घुलना मिलना चाहिए. क्लास में सहज माहौल बनाना चाहिए, जिससे बच्चे आपमें रूचि लें. हमें आदत डालनी चाहिए कि हम निर्णायक बनें. अनिर्णायकता बहुत खराब होती है. उससे बाहर आना चाहिए.पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें, जिनता लिखेंगे उतनी स्पीड आएगी और गलतियां समझ आएंगी. शिक्षक का काम केवल नौकरी करना या नौकरी बदलना नहीं है, उसका काम जिंदगी को संवारना और उसे सामर्थ्य देना है. ऐसे शिक्षक ही परिवर्तन लाते हैं.।
पीएम ने माता पिता से कहा कि आपको किसी बच्चे की तुलना किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उसके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है.अपने बच्चे के ‘रिपोर्ट कार्ड’ को अपना ‘विजिटिंग कार्ड’ मानते हैं, यह ठीक नहीं है.पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए। अंत में प्राचार्य जे. एल.नायक ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स को विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात करे। तो निश्चित रूप से परीक्षा के तनाव से मुक्त रहेंगे ही, बल्कि जीवन में आने वाली किसी भी समस्याओं का सामना कर सकते हैं।